पिता का दोस्त बनकर बेटे से की ठगी, 3 हजार रूपये लौटने के बहाने ठगे 70 हजार रूपये !!
पानीपत, सब्जी मंडी रानी महल निवासी एक युवक से ठगी की वारदात को दिया गया अंजाम। बता दें कि ठग ने खुद को पिता का दोस्त बताकर खाते में 70 हजार रुपये डलवा लिए। पीड़ित ने ठगी की आशंका होने पर मामले की शिकायत साइबर अपराध थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिता का दोस्त बनकर ठगी को दिया अंजाम
सब्जी मंडी, रानी महल निवासी आकाश कुमार ने बताया कि पांच नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वह तुम्हारे पिता का दोस्त बोल रहा है, उसने कहा कि वो तुम्हारे पिता के लिए तीन हजार रुपये भेज रहा है। इसके बाद ठग ने 30 हजार रुपये क्रेडिट का फेक मैसेज भेजा।
युवक ने कहा कि उसने खाते में रुपये डाल दिए है, उस दौरान ठग ने कहा कि उसने गलती से 30 हजार रुपये डाल दिए, 25 हजार रुपये वह उसके पास वापस भेज दे। उसने खाता चेक किए बिना ही ठग के खाते में 25 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन आरोपी ने कहा कि उसे रुपये नहीं मिले। इसके बाद युवक ने फिर से 25 हजार रुपये डाल दिए। इस तरह आरोपी ने खाते से 70 हजार रुपये ठग लिए !!