पानीपत में युवक ने बिजली की तार से फंदा लगाकर दी जान, फांसी लगाने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, मां के साथ किराए पर रहता था युवक !!
पानीपत शहर में एक ओर आत्महत्या का मामला सामने आया है। बता दें कि जगजीवन राम कॉलोनी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही जब किराएदारों ने युवक को फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और साथ ही पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में युवक को फंदे से नीचे उतारा गया।
मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
फांसी लगाने के कारणों का अभी तक नहीं लगा पता
राजेंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से झांसी का रहने वाला है और उसका मौसेरा भाई राजकुमार (26) था, जो अपनी मां के साथ पानीपत की जगजीवन राम कॉलोनी में रहता था। उसने बताया कि राजकुमार यहां किराए पर रहता था और पर्दे के छल्ले बनाने का काम करता था। उसके पिता व बड़ा भाई झांसी में ही रहते हैं।
राजेंद्र के मुताबिक राजकुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में ही बिजली की तार से फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मां बाहर बाजार गई हुई थी। राजकुमार तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा व अविवाहित था। इस बात का किसी को भी पता नहीं है कि युवक ने फांसी किन कारणों के चलते लगाई है !!