करनाल में 3 हफ्ते बाद दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, दादी को किया मैसेज, लिखा- मैं एक युवक के साथ जा रही हूं !!
करनाल में शादी के 3 हफ्ते बाद एक दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई। बता दें कि विवाहिता शादी के चार दिन तक ससुराल में रही और उसके बाद 20 दिन से अपने मायके में रह रही थी। इसके साथ ही विवाहिता ने मोबाइल से मैसेज करके मायके वालों को जानकारी दी कि वह अपने प्रेमी संग जा रही है। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दादी के पास रहती थी नवविवाहिता
बताया जा रहा है कि नवविवाहिता अपनी दादी के साथ रहती थी क्योंकि उसके पिता की मौत हो गई थी और उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। शिकायतकर्ता दादी ने बताया है कि उसके बेटे के तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक लड़का व दो लड़कियां हैं। तीनों उसी के पास रह रहे हैं। दादी ने बताया कि बीती 29 नवंबर को बड़ी पोती की शादी की गई थी और शादी के चार दिन तक वह ससुराल में रही थी। उसके बाद वह मायके में लौट आई थी। उसने बताया कि उसकी पोती करीब 20 दिन से अपने मायके में रह रही थी।
पोती ने दादी को किया मैसेज, लिखा- मैं बस्तली के युवक के साथ जा रही हूं
दादी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पोती शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे निसिंग में सूट पर इंटरलॉक करवाने के लिए गई थी जिसके बाद वह दो बजे तक भी घर नहीं लौटी। दादी ने बताया कि जब उसने चार बजे अपनी पोती के पास फोन किया तो उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पोती का पांच बजे मैसेज आया। जिसमें बताया गया था कि वह बस्तली के एक युवक के साथ जा रही है। जब युवक के घर पर पूछताछ की गई तो युवक भी घर पर नहीं मिला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर नवविवाहिता की कर दी तलाश शुरु
नवविवाहिता के परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। निसिंग थाना के जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर नवविवाहिता की तलाश शुरू कर दी है !!