पानीपत आर्य कॉलेज में हुआ दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ, सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने राधा कृष्ण नृत्य और कृष्ण सुदामा मित्रता की दी प्रस्तुति !!
पानीपत आर्य कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आगाज हुआ। इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। वहीं, बता दें कि समारोह के ही पहले दिन दोनों सांसद और विधायक नहीं पहुंचे।
पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा उनके प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। सहयोगी पार्टी जजपा का भी कोई नेता समारोह में शामिल नहीं हुआ और प्रशासनिक अधिकारी भी शुभारंभ के बाद लौट आए। ऐसे में शिक्षा विभाग के कंधों पर पूरा दिन समारोह चला। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
गीता हमें कर्म करना सिखाती है: हरपाल ढांडा
इस दो दिवसीय गीता महोत्सव पर आर्य पीजी कॉलेज में प्रात: हवन किया गया। इसमें सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, शहर विधायक प्रमोद विज और ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा को आमंत्रित किया गया था। दोनों सांसद और पानीपत शहर विधायक समारोह में नहीं पहुंच पाए। पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा पहुंचे।
प्रशासन की तरफ से एडीसी वीना हुड्डा और जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने हवन में आहुति डाली। हरपाल ढांडा ने कहा कि गीता हमें कर्म करना सिखाती है। वहीं, इस मौके पर एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह, एमडी शुगर मिल जगदीप, डीईओ कुलदीप दहिया, रविंद्र सैनी, बीआरसी विक्रम सहरावत, रमेश सहरावत और प्रधानाचार्य जयपाल सरोहा मौजूद रहे !!