पानीपत शहर में हुआ बड़ा हादसा, उरलाना पावर हाउस के पास कंबाइन और बाइक की हुई टक्कर, हादसे में होमगार्ड समेत 2 की मौत !!
पानीपत जिले में देर रात एक एक हादसा हो गया। बता दें कि देर रात एक कंबाइन और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसके कारण हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां से एम्बुलेंस की मदद से एक घायल व्यक्ति को पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया जबकि दूसरे को नजदीकी सफीदों के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
इसी के साथ दोनों जगहों पर डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची।
मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव उरलाना पावर हाउस के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार पता चला है कि हादसा मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव उरलाना पावर हाउस के पास हुआ। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक और कंबाइन की आपस में टक्कर हो गई, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें से एक होम गार्ड भी मृत हुआ है। बता दें कि होम गार्ड कुलदीप(27) गांव उरलाना कला का रहने वाला था। इसके अलावा गुरपाल नाम का व्यक्ति भी उरलाना कला गांव का ही रहने वाला था। इसी हादसे के चलते पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है !!