शिक्षा विभाग ने किया सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, सभी स्कूलों को जारी किया लेटर, 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल !!
हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि सभी हरियाणा सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद 16 जनवरी (मंगलवार) से सभी स्कूल नियमित रुप से खोले जाएंगे।
शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में किया गया लेटर जारी
शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की छुट्टियों को लेकर प्रदेशभर में सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्रिंसिपल और हेड मास्टर को एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें स्कूलों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक करने की घोषणा की गई है !!