पानीपत में गिफ्ट शोरुम में हुई चोरी, दो चोरों ने छत के रास्ते से अंदर घुसकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम, वहीं 70 हजार निकालकर हुए फरार !!
पानीपत शहर में जीटी रोड पर सिनेमा हाल के पास स्थित एक गिफ्ट शोरूम में चोरों ने सेंधमारी की है। बताया जा रहा है कि चोर शोरूम में छत के रास्ते से घुसे और गल्ले को नुकीली चीज से उखाड़कर उसमें रखी 70 हजार की नकदी चुराकर छत के रास्ते ही फरार हो गए। जब मालिक ने अगले दिन शोरूम खोला तो उसे चोरी का पता लगा। इसी के साथ पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
चोरों ने रात करीब 1 बजे दिया चोरी की वारदात को अंजाम
पुलकित बत्रा ने तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अंसल सुशांत सिटी का रहने वाला है और उसने जीटी रोड पर एक गिफ्ट गैलरी का शोरूम खोला हुआ है। उसने बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे अच्छी तरह शोरुम पर ताले लगाकर घर चला गया था।
वहीं, जब वह अगली सुबह करीब 10:45 बजे शोरूम खोलने आया तो इस दौरान शोरूम के भीतर जाने पर उसने देखा कि पीछे वाला लकड़ी का गेट, जोकि सीढ़ियों के पास है वो टूटा हुआ था। इसके बाद छत का दरवाजा चेक किया तो वो भी खुला हुआ था। इसके बाद फिर वह नीचे आया और यहां आकर उसने शोरूम का गल्ला चेक किया। उसने देखा कि गल्ले का ताला किसी नुकीली चीज की मदद से उखाड़ा हुआ था और उसमें रखी करीब 70 हजार की नकदी गायब थी। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिस दौरान उसे पता लगा कि शोरूम में रात करीब 12:45 बजे दो युवक घुसे और चोरी कर छत के रास्ते से ही फरार हो गए !!