Uncategorized

सर्द रातों में किसी गरीब की रात खुले आसमान के नीचे न बीते इसलिए नगर निगम ने शहर में चार जगहों पर बनाएं रैन बसेरे, जिसमें कंबल, रजाई, गद्दे जैसी मूलभूत सुविधाएं करवाई उपलब्ध !!

Vacant govt buildings to serve as night shelters for homeless

पानीपत नगर निगम ने गरीब और असहाय के लिए रैन बसेरे बनाने के पोस्टर छपवाकर शहर में चस्पा कर दिए है। क्योंकि इन सर्द रातों में किसी गरीब और असहाय की रात खुले आसमान के नीचे न बीते इसलिए नगर निगम ने रैन बसेरे बनवाएं हैं। इन रैन बसेरो में कंबल, रजाई, गद्दे जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। अब लोगों को इनकी जानकारी देने के लिए निगम ने चारों रैन बसेरों के हेल्पलाइन नंबर, इनकी फोटो और पते के साथ इनका पूरा विवरण पोस्टरों के माध्यम से छपवा कर शहर में चस्पा करवा दिया है ताकि लोगों को इनकी जानकारी मिल सके और लोग आसानी से अपनी नजदीकी रैन बसेरे में पहुंच सके।

रैन बसेरे में निगम कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी, सातों दिन खुले रहेंगे सभी रैन बसेरे

नगर निगम के सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर राकेश कादियान ने बताया कि हर रैन बसेरे में निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जीटी रोड पर स्काईलार्क के सामने वाले रैन बसेरे में सुरेश कुमार को तैनात किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9646830460 है। इसके साथ ही रेलवे रोड पर तोता राम धर्मशाला के पास बनी दूसरी जांगड़ा धर्मशाला में निगम कर्मचारी मनप्रीत रहेगा, जिनका मोबाइल नंबर 9350361013 है। वहीं, असंध पुल के नीचे सामुदायिक केंद्र में निगम कर्मचारी मोनू रहेगा, जिनका मोबाइल नंबर 8307283125 है।

इसके अलावा लाल बत्ती चौक पर निगम के रैन बसेरे में कर्मचारी प्रवीण रहेगा, जिसका मोबाइल नंबर 7082425320 है। कोई भी गरीब या असहाय रात को इन रैन बसेरों में जाकर निगम कर्मचारी से मिलकर अपनी रात इन बसेरों में गुजार सकता है। इसके लिए इन कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर भी फोन कर जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी रैन बसेरों में करीब 150 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इनको लाइट, बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा भी निगम की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं, बताया गया कि ये सभी रैन बसेरे सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *