अमेरिका भेजने का झांसा दे 40 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह का हुआ फंडाफोड़, आरोपी लखनऊ एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार !!
पानीपत के थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि गांव जाटल निवासी युवक से विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आरोपी की पहचान अनूप निवासी बैंक कॉलोनी करनाल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पानीपत पुलिस ने मामले में अक्टूबर में आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी करवाए गए थे, जिसके बाद आरोपी यूपी के लखनऊ से दुबई भागने की फिराक में था। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि जाटल गांव निवासी महिला अनिता पत्नी स्वर्गीय जगबीर ने पुलिस अधीक्षक को उनके कार्यकाल में शिकायत देकर बताया था कि वह अपने बड़े लड़के आशीष को अमेरिका भेजने के लिए गांव भादौड़ निवासी एजेंट राजेश से मिली थी और 40 लाख रुपये में बात तय होने के बाद राजेश ने सारे कागजात बनवाकर 25 मई 2022 को आशीष को दिल्ली से जहाज में बैठाकर थाईलैंड उतार दिया।
इसी बीच बेटे को वहां कुरुक्षेत्र निवासी प्रिंस मिला। जिसने बताया कि उसका भाई इतिहास विदेश भेजने का काम करता है। उसके बाद उन्होंने इतिहास से संपर्क किया। वहीं, इतिहास ने कहा कि वह बेटे को थाईलैंड से ही अमेरिका भेज देगा। उसके बाद उसने 40 लाख रुपये की मांग की। सौदा होने पर बेटे ने थाईलैंड में इतिहास ग्रुप के एजेंट अनुप को पांच लाख रुपये डालर दे दिए।
अनूप उसे सात अलग-अलग देशों में लेकर गया और उससे करीब 20 लाख रुपये हड़प लिए और मैक्सिको पहुंचने के बाद अनूप ने पूरे पैसे देने का दबाव बनाया। उन्होंने बेटे के भविष्य को देखते हुए इतिहास को सभी पैसे दे दिए। इसके बावजूद वह दो महीने बाद उसे दुबई ले आए और उसके बाद उसे मुंबई ले आए। अंत में आरोपियों से तंग आकर आशीष घर आ गया। जब उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी !!