जलालपुर में व्यक्ति 306 ग्राम चरस के साथ हुआ गिरफ्तार, तलाशी के दौरान घर में मिला चरस, व्यक्ति के खिलाफ थाना सनौली में केस दर्ज !!
जलालपुर में व्यक्ति 306 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि अभियान के तहत गांव जलालपुर द्वितीय निवासी जुल्फान के घर के पास पहुंची और घर के गेट के पास ही आरोपी जुल्फान मिला।
इसी के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ सौरव जायसवाल की उपस्थिति में जब घर की तलाशी ली गई तो आरोपी के घर में तुड़े के कमरे से 306 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जुल्फान के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया !!