पानीपत में गाड़ी से 3 लाख 50 हजार कैश की अटैची हुई चोरी, रास्ते में फटा टायर, ड्राइवर और मालिक 10 मिनट के लिए नीचे उतरे तो इस दौरान सीट से उठाया ब्रीफकेस !!
पानीपत की रिफाइनरी रोड पर एक कार से साढ़े तीन लाख कैश से भरी अटैची चोरी हो गई। दरअसल, रासते में गाड़ी का टायर फट गया, जिस दौरान गाड़ी का मालिक और ड्राइवर ठीक करने के लिए नीचे उतरे तो इसी दौरान अगली सीट से लंच बॉक्स और अटैची चोरी हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
चोर ने 10 मिनट में ही दिया चोरी की वारदात को अंजाम
अशोक कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गोल मार्किट मॉडल टाउन का रहने वाला है और 23 दिसंबर की सुबह करीब 11:25 बजे वह रेरकलां स्थित अपनी फैक्ट्री के लिए चलने लगा तो उसने अपने ड्राइवर सुरेंद्र निवासी गांव गढ़ी सिकंदर पुर को अपना लंच बॉक्स और अटैची गाड़ी में रखने को कहा और ड्राइवर ने घर के भीतर से दोनों चीज लाकर गाड़ी में आगे की सीट पर रख दिया।
इसके साथ ही जब वे रिफाइनरी से 4 किलोमीटर आगे पहुंचे तो यहां अचानक गाड़ी का टायर फट गया और मालिक व ड्राइवर गाड़ी को रोक कर ठीक करने उतरे तो उन्हें करीब 10 मिनट लगाकर टायर बदल दिया। इस दौरान दोनों ही गाड़ी से बाहर थे। जब वे फैक्ट्री पहुंचे तो वहां ड्राइवर को लंच बॉक्स और अटैची गाड़ी में रखने को कहा, जोकि गाड़ी में नहीं मिले। बताया जा रहा है कि अटैची में 3 लाख 50 हजार रुपए कैश और फैक्ट्री के जरूरी दस्तावेज के साथ अन्य सामान था !!