Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में कपड़ों की दुकान में हुई चोरी, 3 महिलाओं और 1 बच्चे ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, 35 मिनट में चोरी कर हुए फरार !!

बच्चा, कपड़ों को शटर से बाहर की ओर फेंकता रहा। महिला उन कपड़ों को उठाकर कट्‌टों में डालती रही। इस तरह दुकान की अनेकों रैक से सूट उठाकर कट्‌टों में डालकर महिलाएं और बच्चा वहां से फरार हो गए। - Dainik Bhaskar

पानीपत शहर में जाटल रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी हो गई। बता दें कि बीती रात 3 महिलाएं और 1 बच्चा दुकान के बाहर आए। जिसके बाद उन्होंने दुकान का शटर उखाड़ा। इसी के साथ बच्चा अंदर गया और शटर के नीचे से कपड़े बाहर फेंकता रहा। वहीं, करीब 30 हजार कैश और 4-5 लाख कीमत के कपड़े कट्टों में भर कर आरोपी वहां से फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई।

दुकान का आधा शटर खुला था, जिससे चोरी होने का हुआ आभास
हिमांशु मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जाटल रोड का रहने वाला है और उसकी यहां रोड पर ही मित्तल क्लॉथ हाउस के नाम से लेडीज सूट की दुकान है। उसने बताया कि दुकान को वह अच्छी तरह बंद कर घर चला गया था और जब सुबह करीब 10 बजे वह दुकान पर आया, तो देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ था।

और जब उसने शटर के नीचे से झांक कर अंदर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिससे उसे चोरी का आभास हुआ। इसके बाद उसने स्थानीय दुकानदारों को मौके पर बुलाया और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस के पहुंचने के बाद शटर को पूरा उठा कर अंदर घुसे।

चोरों ने 35 मिनट में ही दिया चोरी की वारदात को अंजाम
वहीं, जिस दौरान उन्होंनें दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो कैमरों में 3 महिलाएं और 1 बच्चा दुकान के बाहर नजर आए। यहां उन्होंने दुकान का शटर उखाड़ा। इसके बाद तीनों महिलाएं बाहर प्लास्टिक के कट्‌टे लेकर बाहर बैठी रही और बच्चा दुकान के अंदर गया।

इसके बाद वह कपड़ों को शटर से बाहर की ओर फेंकता रहा और महिला उन कपड़ों को उठाकर कट्‌टों में डालती रही। इस तरह दुकान की अनेकों रैक से सूट उठाकर कट्‌टों में डालकर महिलाएं और बच्चा वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर सुबह 3:40 बजे आए और 4:15 बजे चले गए !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *