पानीपत में विभिन्न बाजारों के प्रधान और दुकानदारों ने सिटी थाना इंचार्ज जाकिर हुसैन से की मुलाकात, रात में चोरी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए संयुक्त व्यापार मंडल ने की बाजार में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग !!
विभिन्न बाजारों के प्रधान और दुकानदारों ने सिटी थाना इंचार्ज जाकिर हुसैन से मुलाकात की और बाजारों में सुरक्षा बढ़वाने की मांग उठाई। बाजार प्रधानों ने कहा कि इन दिनों सर्दी का मौसम चल रहा है और ऐसे में रात में घने कोहरे के दौरान चोरियां तथा अन्य आपराधिक घटनाओं का डर बना रहता है। इसको मद्देनजर रखते हुए बाजारों में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि दुकानों को कोई भी नुकसान न होने पाए।
शहर में चलने वाली ई-रिक्शा के चालकों का एक ड्रेस कोड होना चाहिए लागू: चेयरमैन अनिल मदान
इसके साथ ही मंडल प्रधान दर्शन लाल वधवा ने कहा कि शहर में विशेष रूप से इंसार बाजार, शॉल मार्केट, चौड़ा बाजार, न्यूज क्लॉथ मार्केट, देवी मंदिर रोड इंसार बाजार, सिंगला मार्केट, सर्राफा बाजार, मैन बाजार, गुड़मंडी बाजार, प्रताप बाजार, गुड़मंडी बाजार, कलंदर दरगाह मार्केट के साथ आसपास के अन्य बाजारों में भी रात के समय अंधेरा रहता है क्योंकि इन क्षेत्रों में ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें भी खराब रहती हैं।
वहीं, संयुक्त व्यापार मंडल चेयरमैन अनिल मदान ने कहा कि शहर में चलने वाली ई-रिक्शा के चालकों का एक ड्रेस कोड लागू होना चाहिए, जिससे ई-रिक्शा चालकों की एक पहचान बनी रहेगी। इससे शरारती तत्वों का भी पता चलेगा, क्योंकि रात के समय में अक्सर कुछ शरारती तत्व ई-रिक्शा चलाते हुए लोगों से मनमाना किराया वसूलते हैं। ऐसे में लोगों को पता भी नहीं चल पाता कि सही रिक्शा वाला कौन है !!