Uncategorized

पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से हुई चोरी, पठानकोट से कानपुर जा रही थी मां-बेटी, आंख खुली तो चोरी होने का हुआ खुलासा !!

पानीपत रेलवे जंक्शन पर दो स्वचालित सीढ़ी बनना तय, इसी सप्ताह आरडब्ल्यू की  टीम करेंगी निरीक्षण - Two escalators will be fixed at Panipat railway  junction RW team will inspect ...

पानीपत रेलवे स्टेशन एक बार फिर चोरी हो गई। बता दें कि संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवती का बैग चोरी हो गया। युवती ट्रेन में अपनी मां के साथ पठानकोट से कानपुर के लिए चली थी और जब युवती की नींद खुली तो बैग गायब मिला। बताया जा रहा है कि बैग में मोबाइल फोन, कैश और दस्तावेज के साथ अन्य सामान था। शिकायत के आधार पर पानीपत GRP ने केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली के दरियागंज की मिली मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन

 निहारिका ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कानपुर के कल्याणपुर की रहने वाली है और 3 दिसंबर को वह अपनी मां निर्मला देवी के साथ संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से पठानकोट से कानपुर का सफर कर रही थी। उसने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह जब वह सो कर उठी, तो उसने देखा कि वे पानीपत पहुंच चुके थे, जहां से उसका हैंडबैग भी चोरी हो चुका था। काफी देर तलाशने के बाद उसने RPF जवान और TT के कहने पर हेल्पलाइन नंबर 182 पर शिकायत दर्ज करवाई।

चोरी शुदा बैग में मौजूद सैमसंग फोन के ट्रैकिंग फीचर से मोबाइल की आखिरी लोकेशन दरियागंज (दिल्ली) की मिली। जिसके कारण 4 दिसंबर को ऑनलाइन शिकायत में पुलिस स्टेशन दरियागंज डाल दिया गया था। जहां से उसे FIR को कैंसिल करवा कर कानपुर सेंट्रल जीआरपी में करवाने को कहा गया। इसके बाद शिकायत अंबाला रेलवे मुख्यालय भेजी गई। यहां से पानीपत जीआरपी को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया गया है।

ये सामान था बैग मेंबैग में मौजूदा सामान….
युवती ने बताया कि उसके बैग में मोबाइल फोन के अलावा छोटा पर्स भी था, जिसमें 7 हजार रुपए कैश था। वहीं, इसके अतिरिक्त चार्जर, पावरबैंक, इयरफोन, मां-बेटी के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डेबिट कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बैग में ही थे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *