दहेज में ₹5 लाख की मांग पूरी न करने पर पति, ससुर और सास ने महिला को मारपीट कर निकला घर से बाहर !!
पानीपत में एक बार फिर दहेज का मामला सामने आया है। बता दें कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर पति, सास और ससुर ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। वहीं, आरोप लगा है कि मांग पूरी न करने पर आरोपियों ने महिला को कई दिनों तक कमरे में बंद रखा। इसके साथ ही महिला ने पड़ोसियों के फोन से मायके में सूचना दी, जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने थाने में शिकायत दी तो आरोपियों ने महिला को पेश किया। अब महिला की शिकायत पर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिना दान-दहेज हुई थी शादी, ससुराल जाने के बाद से सास ने शुरु किए ताने मारने
सौंधापुर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी मार्च 2018 में वकार आलम निवासी मालवीय नगर, दिल्ली के साथ शादी हुई थी, जो बिना दान-दहेज के हुई थी। महिला ने बताया कि जब वह ससुराल पहुंची तो सास ने ताने मारने शुरू कर दिए और कहा कि उसने समाज में नाक कटवा दी। इसके बाद उन्होंने मायके से पांच लाख रुपये लेकर आने की बात कही। सास ने अपने लिए सोने के कड़े और ससुर ने सोने की चेन की मांग की।
पैसे लाने से मना किया तो पति, सास और ससुर ने मिलकर महिला को किया कमरे में बंद
महिला ने अपने माता-पिता को उक्त मांग के बारे बताया तो पिता ने पड़ोसी से 50 हजार रुपये उधार लाकर ससुर को दिए लेकिन इससे वे संतुष्ट नहीं हुए। उसका पति टैक्सी चलाता है, पति ने अपने लिए पांच लाख रुपये की मांग की। उसे कहा कि मायके से रुपये लेकर आओ, उसे नई कार खरीदनी है। जब महिला ने लाने से मना किया तो पति, सास और ससुर ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया और कई दिनों तक खाना नहीं दिया। इसके साथ ही उसे जान से मारने का भी प्रयास किया। उसने पड़ोसियों से फोन लेकर अपने मायके में सूचना दी। माता-पिता आए तो उन्हें भी धक्के मारकर घर से निकाल दिया !!