Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में बेरहम बाप ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट, इसके साथ ही दादा ने जड़ी कहानी, कहा- सीढ़ियों से गिरकर गई पोती की जान !!

युवती के शवर को निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल लाया गया है। यहां पंचनामा भरवा कर शव को शवगृह में रखवाया गया है। - Dainik Bhaskar

पानीपत के समालखा में बेरहम बाप ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि बाप ने अपनी बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके साथ ही खून से लथपथ हालत में युवती को तुरंत सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद युवती ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव पट्टी कल्याण निवासी भावना (18-20) के रूप में हुई है। वहीं, वारदात के बाद से ही आरोपी पिता अनिल गुर्जर फरार है।

अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पिता ने बेटी की हत्या किन कारणों के चलते की? हालांकि इसे ऑनर किलिंग से जोड़ा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाप अनिल पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। इसके अलावा वह खेतीबाड़ी का भी काम करता है। भावना दो छोटे भाइयों से बड़ी बहन थी। इस वारदात के बाद गांव में काफी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। जो फिलहाल मीडिया को भी घटनास्थल के करीब नहीं जाने दे रहे हैं।

मां-बाप को कमरे में बंद कर चाचा ने जलाया, बेटी ने खोला राज - Crime AajTak

दादा ने जड़ी कहानी, कहा- सीढ़ियों ने गिरकर गई पोती की जान
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आरोपी पिता ने वारदात को घर के भीतर ही अंजाम दिया। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब घर में कोई भी नहीं था। बताया जा रहा है कि घर में सिर्फ बाप-बेटी और एक बुजुर्ग दादा थे। हालांकि वारदात के बाद अचानक पिता फरार हो गया। दादा को किसी तरह की भनक नहीं लगी थी। लेकिन उन्होंने फिर भी एक कहानी जड़ी। बुजुर्ग दादा ने घर पर पता करने आए लोगों को कहा कि उसकी पोती सीढ़ियों से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंच चुकी पुलिस, FSL टीम का कर रही इंतजार
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है लेकिन पानीपत FSL टीम प्रभारी डॉक्टर नीलम आर्या के विभागीय काम से बाहर जाने की वजह सोनीपत टीम को सूचित किया गया है। सोनीपत टीम अभी नहीं पहुंची, जिस वजह मौके पर किसी को भी जाने की पुलिस अनुमति नहीं दे रही है। युवती के शव को निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल लाया गया है। जहां पंचनामा भरवा कर शव को शवगृह में रखवाया गया है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *