फर्जी दस्तावेज जमा कर व्यक्ति ने बैंक से लिया 25 लाख का होम लोन, इसके बाद बैंक ने जांच की तो महिला के नाम मिले दस्तावेज, मैनेजर ने करवाया मामला दर्ज !!
पानीपत के आईसीआईसीआई बैंग में एक प्लॉट के फर्जी दस्तावेज जमा कराकर अज्ञात व्यक्ति ने बैंक से 26 लाख रुपये का लोन ले लिया। इसके साथ ही किस्त न भरने पर बैंक ने जब प्लॉट के दस्तावेजों की जांच कराई तो सभी दस्तावेज किसी महिला के नाम मिले। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जमीन के दस्तावेजों की जांच करने पर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
इसी साथ ही आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के मैनेजर सचिन कुमार ने बताया कि बापौली निवासी मंदीप ने बैंक से लोन लेने के लिए एक 200 गज प्लाट की रजिस्ट्री पेश की, जिसमें उसने खुद को मालिक बताया। इसी के आधार पर बैंक ने उसको 25 लाख रुपये का लोन दिया लेकिन जब कुछ दिनों बाद आरोपी ने किस्त नहीं भरी तो बैंक मैनेजर जमीन के दस्तावेजों की जांच कराई, जिसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
आरोपी ने धोखाधड़ी से बैंक से लिया 25 लाख रुपये का लोन
लोन लेते वक्त मंदीप ने जिस प्लाज की रजिस्टरी पेश की थी, उसमें विक्रेता शमशेर सिंह निवासी लाखु बुवाना और क्रेता मंदीप को दिखाया था। जबकि तहसील बापौली के रिकॉर्ड के अनुसार रजिस्टरी नंबर 177 में 269 वर्गगज प्लाट विक्रेता वेदभारती निवासी सेक्टर 13-17 और क्रेता संतोष निवासी कुराड़ दर्शाया गया। आरोपी मंदीप ने रजिस्टरी नंबर 177 में संपादन कर विक्रेता में वेदभारती की जगह शमशेर और क्रेता में संतोष की जगह खुद को दर्शा कर धोखाधड़ी से बैंक से 25 लाख रुपये का लोन लिया। अब मंदीप पर 26.92 देनदारी है !!