Uncategorized

नव विवाहिता की ससुरालयों ने की हत्या, शव अस्पताल में छोड़कर हुए फरार, महिला के गले पर थे उंगलियों के निशान !!

मृतक महिला काजल, जिसका शव घर में पड़ा मिला। - Dainik Bhaskar

पानीपत के समालखा क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि प्रेम संबंधों में दखलअंदाजी कर रही गर्भवती पत्नी को पति ने अपने रास्ते से हटा दिया। इसके साथ ही ससुराल वालों ने मायके वालों को गुमराह करने के लिए महिला की बता दें कि ससुराल वालों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया, लेकिन गले पर निशान देख मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। मामले की शिकायत समालखा थाना पुलिस को दी। इसके साथ ही पुलिस ने पति समेत पांच पर केस दर्ज कर लिया है।

शादी के बाद से ही तंग करते थे ससुराल वाले: पिता

विश्वकर्मा कॉलोनी, असंध निवासी राजकुमार ने बताया कि उसकी दो बेटी और एक बेटा है। उसने बताया कि एक दिसंबर 2020 को बेटी कोमल की शादी दीपक से की थी। छोटी बेटी काजल की शादी दीपक के ताऊ के बेटे रवि से की। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति दीपक, देवर साहिल, सास देवी, ससुर दिलबाग और चाचा ससुर ओमप्रकाश बेटी को तंग करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। दहेज की मांग करते थे। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई। बेटी ने बताया था कि दीपक के किसी महिला से अवैध संबंध है और जब वह इस बात का विरोध करती है तो दीपक उससे मारपीट करता है। इस संबंध में पंचायत में दीपक और उसके परिवार ने माफी भी मांगी। इस पर उन्होंने कोमल को ससुराल भेज दिया था।

पिता ने लगाए आरोप, कहा- ससुराल वालों ने गला घोंटकर की बेटी की हत्या

करीब एक बजे मायके वालों को सूचना दी गई कि कोमल को हार्ट अटैक आया है। पिता ने बताया कि इस सूचना पर वह तुरंत नागरिक अस्पताल पानीपत पहुंचा। जहां पर शवगृह में उन्हें बेटी का शव मिला। जिसकी गर्दन, मुंह पर चोटों के निशान थे और गले की हड्डी भी टूटी हुई थी। पिता राजकुमार ने कहा कि दामाद दीपक और उसके परिजनों ने मिलकर उसकी बेटी कोमल की गला घोटकर हत्या की !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *