Uncategorized

जन संवाद में मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी का पत्थर मारकर तोड़ा शीशा, इसके बाद मौके से हुआ फरार, मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है युवक !!

Brick thrown at car guaranteed by Modi government in Jan Samvad, glass  broken | जन संवाद में मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी पर फेंकी ईंट, शीशा  टूटा - Dainik Bhaskar

पूठर गांव में वीरवार को पहुंची विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा के दौरान एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। बता दें कि युवक ने वैन और एक सरकारी कर्मचारी की निजी कार पर ईंट मार दी, जिससे वैन का अगला शीशा टूट गया और ईंट अंदर ड्राइविंग सीट पर जा गिरी। जानकारी के अनुसार पता चला है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवार को पूठर गांव पहुंची थी। जहां मुख्यातिथि के रुप में भाजपा के जिला मंत्री सुनील परढाना ने शिरकत की। जिसके द्वारा ग्रामीणों को विकसित भारत के बारे में जागरूक किया जा रहा था।

मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा युवक

इसी दौरान वहां एक युवक ने कार्यक्रम स्थल पर खड़ी वैन के अगले शीशे पर ईंट मार दी। जिसके कारण गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया और ईंट चालक सीट पर पड़ गई। वहीं, खड़ी समाज कल्याण विभाग के एक कर्मचारी की निजी कार का एक तरफ का शीशा टूटा है। इसके साथ ही कार की ड्राइविंग सीट पर भी ईंट पड़ी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सख्ती में आ गया। युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि युवक मानसिक तौर पर परेशान रहता है।

यात्रा के सह संयोजक भाजपा के जिला मंत्री सुनील परढ़ाना ने कहा कि यात्रा का किसी ग्रामीण ने कोई विरोध नहीं किया बल्कि जिस युवक द्वारा ईंट उछाली गई थी, वह मानसिक तौर पर बीमार चल रहा है। उन्होंनें बताया कि युवक गांव में पहले भी ऐसी हरकत कई बार कर चुका है !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *