Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में युवती संग बैंक में हुआ फ्रॉड, बीए की छात्रा को दो युवकों ने रुमाल में ढकी गड्डी दे हड़पे 41 हजार रुपए, ज्यादा पैसे होने का दिया लालच, युवती ने जब चेक किया तो कागजो की निकली गड्डी !!

ठगों ने युवती को रुमाल में ढकी हुई कागजों की गड्‌डी दी थी। जब उसे बाद में चेक किया तो उसे वारदात का पता लगा (प्रतीकात्मक)। - Dainik Bhaskar

पानीपत के समालखा कस्बे में एक बैंक में दो युवतियां ठगी का शिकार हो गई। बता दें कि दोनों युवतियां बेंक में पैसे जमा कराने गई थी जहां दो युवकों ने लड़कियों को झांसा देकर उनसे ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने युवती को एक गड्‌डी दिखाते हुए ज्यादा रुपए होने की बात कही। इसके बाद वे उससे 41 हजार रुपए लेकर गड्डी थमा कर चले गए और युवती ने जब उसे चैक किया तो वह कागजों की गड्‌डी निकली। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

मन में लालच आने के कारण युवती बनी ठगी का शिकार

अंजली ने समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जौरासी खास की रहने वाली है और 28 दिसंबर को वह पंजाब नेशनल बैंक समालखा में रुपए जमा करवाने के लिए आई थी, जहां वह वाउचर भरने लगी तो इसी दौरान वहां एक युवक उसके पास आ कर खड़ा हो गया। जिन्होंने उसे कहा कि उनके पास ज्यादा पैसे है। उन्होंने उसे गड्‌डी दिखाते हुए रुपए बदलने के लिए कहा।

जिससे युवती के मन में लालच में आ गया और लालच में आने के बाद युवती ने अपने पास रखे 41 हजार रुपए उनको दे दिए और बदले में उससे रुमाल में ढकी हुई गड्‌डी देकर वहां से चले गए। जब युवती ने उक्त गड्‌डी को चेक किया, तो उसमें कागज के टुकड़े थे !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *