डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने आमजन से की अपील, कहा- घने कोहरे में वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का करे पालन !!
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घने कोहरे मेँ वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें औऱ साथ ही साथ वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल न करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम में विजिब्लिटी कम हो जाती है जिससे सड़क पर हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है।
अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर पार्क न करें: डीसी
उन्होंने कहा कि अगर हम घने कोहरे में वाहन चलाते हुए सावधानी बरतेंगें तो इससे स्वयं को ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, कहा कि वाहन चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए और फॉग लाइट्स तथा इंडीकेटर्स को लगातार ऑन रखना चाहिए।
धुंध के दौरान लेन बदलने और ट्रैफिक क्रॉस करने से बचें। डीसी ने वाहन चालकों से अपील की है कि आमजन अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर पार्क न करें। इसके साथ ही वाहन चालक ये भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंड स्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं !!