टीडीआई ओवरब्रिज पर सीएससी संचालक से लूटे डेढ़ लाख, डेढ़ घंटा रेकी करने के बाद सिर्फ 5 मिनट में दिया वारदात को अंजाम !!
पानीपत में कार सवार बदमाशों ने फरीदपुर गांव के सीएससी सेंटर संचालक से 1.30 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। बता दें कि रेकी करने के बाद बदमाशों ने टीडीआई ओवरब्रिज पर वारदात को अंजाम दिया और जीटी रोड की तरफ भाग निकले। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी सिर्फ 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर हुए फरार
बाबरपुर मंडी निवासी राहुल सिंगला ने बताया कि उसकी फरीदपुर गांव में मोबाइल की दुकान है और उसी में वो मनी ट्रांसफर तथा सीएससी सेंटर भी चलाता है। उसने बताया कि रात 9:30 बजे वो दुकान बंद करके निकला तो टीडीआई ओवरब्रिज पर बदमाशों ने उसकी बाइक के बराबर में सफेद रंग की गाड़ी अड़ा दी और तभी एक युवक कार से नीचे उतरकर हाथापाई करने लगा।
इसी के साथ दूसरे युवक ने पिस्टल अड़ाकर उसका बैग छीन लिया। वहीं, राहुल ने बताया कि आरोपी सिर्फ 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी बिलासा राम ने बताया कि आरोपियों को गाड़ी नंबर से ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण सतपाल ने बताया कि रात करीब 8 बजे बदमाश गाड़ी में सवार होकर गांव में आ गए थे तथा राहुल की दुकान के पास ही गाड़ी खड़ी थी। नई गाड़ी होने और गुजरात नंबर होने के कारण लोगों ने ज्यादा पूछताछ नहीं की !!