सिवाह स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फांसी का फंदा, देर शाम मां काम से लौटी और गेट में हुए सुराग से देखा तो अंदर फांसी पर लटकी मिली बेटी !!
सिवाह स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने अपने घर पर संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बता दें कि देर शाम मां काम से लौटी तो कमरा बंद मिला। उसके बाद मां ने जब गेट में हुए सुराख से देखा तो अंदर बेटी फंदे पर झूल रही थी।
मां शाम 7 बजे घर लौटी तो फंदे पर लटकी मिली बेटी
इसके साथ ही मां सुनीता ने बताया कि वो मूलरूप से शाहरजहांपुर यूपी की रहने वाली है औऱ बेटी दुर्गा (19) उसके साथ सिवाह में गोशाला के पास क्वार्टर में रहती थी। दुर्गा ने बताया कि बेटी पिछले कुछ दिन से ठीक से खाना नहीं खा रही थी और जब वो काम पर जाने लगी तो बेटी ने फैक्ट्री जाने से इंकार कर दिया। मां ने बताया कि दुर्गा से 11 बजे आखिरी बार बातचीत हुई, उसके बाद दुर्गा ने फोन उठाना बंद कर दिया।
अनहोनी की आशंका हुई तो दोपहर के समय ठेकेदार से छुट्टी मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया। शाम साढ़े 7 बजे घर लौटी तो बेटी दुर्गा फंदे पर लटकी मिली। बताया जा रहा है कि दुर्गा 1 भाई और 7 बहनों में सबसे छोटी थी। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी !!