पानीपत में नव विवाहिता अचानक हुई लापता, शादी को हुए थे सिर्फ 39 दिन, वहीं, अपने साथ सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर हुई फरार, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग !!
पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र एक नव विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बता दें कि महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इसी के साथ अचानक गायब हुई महिला की तलाश करके थक चुके परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि युवती की शादी को अभी 39 दिन ही हुए थे। वहीं, जानकारी मिली है कि महिला घर से लाखों रुपए कीमत की गहने और कैश ले गई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।
पत्नी के अचानक यूं लापता हो जाने पर परिजनों को हुआ आश्चर्य
एक दानिश (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव छिछडाना का रहने वाला है और उसकी शादी 22 नवंबर को यूपी के रामपुरा निवासी युवती के साथ हुई थी, जोकि 31 दिसंबर की दोपहर डेढ से दो बजे के बीच घर पर बिना किसी को कुछ बताए अपने साथ आभूषण में 3 तोला वजनी एक सोने की चेन, 32 तोला वजनी चांदी की पायजेब, एक जोड़ी कानों की बालियां, एक सोने का माथे का टीका और एक अंगूठी के अलावा वो घर से 40 हजार रुपए कैश साथ लेकर कही चली गई। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के अचानक यूं लापता हो जाने पर उन्हें भी आश्चर्य हो रहा है, क्योंकि जब तक वह ससुराल रही, किसी तरह की कोई बात, मनमुटाव नहीं हुआ। यहां तक कि उसके चले जाने का भी किसी को आभास नहीं था !!