अपनी मांगों को लेकर 15 जनवरी तक हड़ताल पर गए राशन डिपो संचालक !!
हरियाणा के राशन डिपो संचालक भी अपनी मांगों को लेकर 15 जनवरी तक हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं, इस दौरान कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलेगा।
बता दें कि प्रदेश के डिपो होल्डर सरकार के पहली अगस्त, 2022 को जारी किए गए नए नियमों से नाराज हैं। इसी के चलते प्रधान कन्हैया कुमार ने बताया कि नये नियमों से राशन डिपो धारकों के हितों और अधिकारों का हनन हो रहा है और सरकार ने 300 राशन कार्डों पर एक डिपो का लाइसेंस देने का निर्णय लिया है। जबकि पहले 600 से 1200 राशन कार्डों पर राशन डिपो का लाइसेंस देने के नियम थे। हरियाणा की फेडरेशन ने पुराने नियमों को बहाल करने की मांग की है !!