दलबीर नगर में हुई चोरी, होटल मैनेजर पत्नी के साथ गया था हरिद्वार, इसी दौरान दिया वारदात को अंजाम !!
पानीपत दलबीर नगर से एक चोरी का मामला सामने आया है। बता दें कि दलबीर नगर से एक होटल मैनेजर हरिद्वार घूमने गया तो इसी दौरान चोरों ने घर पर हाथ साफ कर लिया। बताया जा रहा है कि चोर 15 तोले वजनी चांदी के पाजेब, लैपटॉप, 80 हजार रुपए, नए कपड़े और जूते चुराकर ले गए। शिकायत के आधैर पर थाना किला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
होटल मैनेजर पत्नी के साथ गया था हरिद्वार
दलबीर नगर के जितेंद्र ने बताया कि वो हरिद्वार में ही एक होटल में मैनेजर है। उसने बताया कि वो नववर्ष मनाने के लिए पत्नी को साथ लेकर हरिद्वार गया था। वहीं, रात के समय बच्चे सोने के लिए पड़ोस में मौसी के घर चले गए थे। इसके साथ ही चोरों ने इसी चीज का फायदा उठाकर घर में हाथ साफ कर फरार हो गए। उन्हें घर में चोरी होने का पता सुबह लगा। थाना प्रभारी एसआई महावीर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा !!