सड़क पर गिरे बेसुध युवक की मदद करने की बजाय बाइक लेकर भागे चोर, बीबीएमबी कट के पास हुआ हादसा !!
पानीपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सड़क पर गिरे युवक की मदद करने की बजाय अज्ञात युवक उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। बता दें कि युवक रातभर दोस्त के साथ पढ़ाई करने के बाद सिवाह से घर लौट रहा था। उसी दौरान उनकी बाइक बीबीएमबी कट के पास स्लीप हो गई। जिसकी वजह से युवक सड़क पर गिर गया और गिरने की वजह से वो बेसुध हो गया। इसके साथ ही बेसुध पड़े युवक की मदद करने की बजाए अज्ञात युवक उसकी बाइक चुराकर फरार गए।
एसएससी की तैयारी कर रहा है युवक
नांगलखेड़ी गांव के दिनेश ने बताया कि वो एसएससी की तैयारी कर रहा है और रात को दोस्त अंकित के घर नाइट स्टडी करने के लिए सिवाह गया था और रातभर पढ़ाई करने के बाद जब वो घर वापस आ रहा था तो उस दौरान ये हादसा हो गया। उसने बताया कि वो सुबह 4 बजे घर जाने के लिए बाइक लेकर निकला और बीबीएमबी कट के पास आगे चल रही कार ने एमरजेंसी ब्रेक लिए तो उसने भी ब्रेक लगा दी। वो बाइक संभाल नहीं पाया और असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया, तो वहां उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी। युवक को बाइक चोरी के बारे में उस समय पता चला जब युवक को करीब 15 मिनट बाद होश आया। थाना सेक्टर 29 पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा !!