कंबल के 319 कवर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने कूटनी रोड स्थित पावर हाउस के पास से किया गिरफ्तार !!
सीआईए थ्री की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को कुटानी रोड स्थित पॉवर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ आरोपियों की पहचान कुटानी रोड, राकेश कॉलोनी निवासी सचिन और राहुल के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने तीन वारदातों का खुलासा कर दिया है।
आरोपियो ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली बात को किया स्वीकार
सीआईए थ्री प्रभारी अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने 24 दिसंबर की रात महादेव कॉलोनी में गोदाम से कंबलों के 319 कवर चोरी करने की वारदात को कुबूल कर लिया है। इस मामले में थाना किला में नवीन निवासी महादेव कॉलोनी ने केस दर्ज कराया था। पूछताछ में आरोपियों ने थाना किला और थाना मतलौडा क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो चोरी करने लगे। पुलिस की निशानदेही पर कंबल कवर, दो बाइक और वारदात में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा बरामद कर ली गई है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है !!