पानीपत से अयोध्या के लिए शुरू होगी रोडवेज बस सेवा, इसके साथ ही जीएम कुलदीप जांगड़ा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पानीपत से भी श्रद्धालुओं की टोली पहुंचे अयोध्या !!
पानीपत से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए सीधे रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है। फिलहाल, अस्थाई परमिट के लिए आवेदन किया जा रहा है। बता दें कि इस बस सेवा को शुरू करने के लिए विश्व हिंदू परिषद् ने मांग की थी।
श्रद्धालुओं ने पानीपत से अयोध्या के लिए बस चलाने की करी मांग
इसके साथ ही जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है इसलिए अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग श्रद्धालुओं ने अभी से करना शुरू कर दिया है। उन्होंनें कहा कि अभी तक पानीपत से लखनऊ के लिए बस सेवा संचालित है।
लखनऊ से अयोध्या की दूरी लगभग 120 किमी है। इस कारण अभी सीधे स्थाई परमिट नहीं मिल पा रहा है, इसलिए उन्होंने अस्थाई परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए वो प्रदेश सरकार और परिवहन मुख्यालय को भी पत्र लिखेंगे। वही, उनका प्रयास रहेगा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए पानीपत से भी श्रद्धालुओं की टोली अयोध्या पहुंचे !!