डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने आमजन से की अपील, कहा- घने कोहरे में वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन !!
डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने आमजन से अपील की है कि घने कोहरे में वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और इसके साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें। वहीं, डीसी ने कहा कि घने कोहरे में वाहन चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए और फॉग लाइट्स तथा इंडीकेटर्स को लगातार ऑन रखना चाहिए।
इसके साथ-साथ लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करें, क्योंकि हाई-बीम कोहरे में बैक रिफ्लेक्ट कर विजिब्लिटी को बाधित करती है। वीरेंद्र कुमार दहिया ने आमजन से कहा कि धुंध के समय लेन बदलने और ट्रैफिक क्रॉस करने से बचें। विजिब्लिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं !!