सनौली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह को पानीपत होल्डर एसोसिएशन के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन, जिसमें अपनी मांगों के बारे में कराया अवगत !!
सनौली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह को पानीपत डिपो होल्डर एसोसिएशन ने एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। उनका कहना है कि खाद्य आपूर्ति विभाग डिपो होल्डर के हितों की अनदेखी कर रहा है। वहीं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में एक नया कानून बनाया गया है, जिसके जरिए 60 वर्ष होने पर डिपो होल्डर के लाइसेंस का नवीनीकरण रोक दिया है।
15 जनवरी तक नहीं करेंगें राशन वितरण
इसके अलावा, पहले 600 से 1200 कार्ड धारकों पर नया डिपो खोला जाता था, लेकिन अब ये मात्र 300 कार्ड पर डिपो खोलने का कर दिया है। इसके साथ ही डिपो होल्डरों की मांग है कि इसे वापस लिया जाए। प्रधान कन्हैया कुमार ने बताया कि सरकार अगर 300 कार्ड पर डिपो बना रही है तो गुजरात राज्य की तर्ज पर डिपो होल्डरों को 30 हजार रुपए प्रति महीना मानदेय दें। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक एसोसिएशन की हड़ताल है, इस बीच वे राशन वितरण नहीं करेंगे !!