Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

हरियाणा के 12 जिलों में कोल्ड-डे अलर्ट जारी, इसी के चलते 9 जनवरी से बारिश के आसार !!

हरियाणा के 12 जिलों में कड़ाके की ठंड का कोल्ड-डे अलर्ट; 4 जिलों का तापमान  10 डिग्री से नीचे, 9 से बारिश के आसार - Jhalko Media

हरियाणा के 12 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां घने कोहरे के साथ ही शीतलहर की भी स्थिति बनी रहेगी। बता दें कि इन 12 जिलों में में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के साथ जींद भी शामिल हैं। राज्य के 4 जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। इसके साथ ही यहां दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।

सुबह-शाम धुंध का आलम ये है कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है। इसी के चलते मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 8 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। उनका कहना है कि इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है, जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों अलसूबह धुंध रहने की संभावना है।

9 से बदलेगा मौसम का मिजाज

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 जनवरी रात से मौसम में बदलाव होने की संभावना है जिससे 9 और 10 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बदलवाई तथा हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना है। उनका कहना है कि मौसम में इस बदलाव के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।

दो दिन ओर कोहरे के कारण ऐसे ही बने रहेंगे हालात: विशेषज्ञ

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा के साथ दिल्ली एनसीआर में पिछले दो हफ्ते से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां कोहरा, कोल्ड डे और शीतलहर ने कहर बरपाया हुआ है। हालात ये है कि शाम होते ही कोहरे की सफेद चादर छा जाती है और अगले दिन दोपहर तक कोहरा छाया रहने से धूप भी धुंधली पड़ जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिन अभी ऐसे ही हालात बने रहेंगे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *