Uncategorized

पानीपत जिले के गांव बापौली के रहने वाले तीन युवकों वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर हड़पे 22 लाख 50 हजार रुपए और 900 अमेरिकन डॉलर !!

जींद में कनाडा भेजने के नाम पर युवक से हड़पे 2.70 लाख, पांच लोगों पर मामला  दर्ज - Rs 3 lakh cheated by young man in the name of sending him to

पानीपत जिले के गांव बापौली के रहने वाले 3 युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि आरोपियों ने युवकों को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख 50 हजार रुपए और 900 अमेरिकन डॉलर हड़प लिए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवकों को थाईलैंड भेजकर गुमराह किया। इसके बाद रुपए हड़प कर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के नाम पर इंडिया वापस बुला लिया, जिसके उनसे कोई संपर्क नहीं किया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और केस दर्ज करवाया गया।

विदेश भेजने का झांसा देकर हड़पे रुपए

दीपक ने बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव बापौली का रहने वाला है और जनवरी 2023 में उसके घर दो सगे भाई अमित और सुमित निवासी गांव बापौली आए थे। उन्होंने कहा था कि उनके मामा अनुज कनाडा में रहता है और वर्क परमिट के आधार पर लोगों को कनाडा का वीजा दिलवाता है। साथ ही उन्होंने कहा की अमित भी कनाडा जाना चाहता है, वीजा मिलने में प्रति व्यक्ति 20 से 25 लाख रुपए खर्च आएगा।

इसके बाद उन्होंने विदेश भेजने का उन्हें झांसा दिया और कहा कि वो अपने पिता की जमीन गिरवी रखकर रुपयों का इंतजाम कर सकते हैं। वहां बहुत कमाई है और जल्द ही मालामाल हो जाएंगे। आरोपियों के कहने पर उन्होंने अपने दोस्त साथी साहिल और शुभम को भी कनाडा जाने के लिए तैयार कर लिया।

इंडिया वापस आने के बाद आरोपियों ने नहीं किया संपर्क

आरोपियों ने झांसी में लेकर फरवरी 2023 को क्रमशः 97 हजार अकाउंट में, 1 लाख कैश और 900 अमेरिकन डॉलर दिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को करीब 2 महीने तक थाईलैंड में रखा और कहा कि यहां का एक्सपीरिएंस होने के बाद उन्हें कनाडा का वीजा आसानी से मिल जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने फिर लाखों रुपए ले लिए। इसके साथ ही कुछ समय बाद आरोपियों ने कहा कि उन्हें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाने के लिए थाइलैंड से वापस इंडिया आना होगा। वे वापस गांव में आ गए। इसके बाद से आरोपियों ने उनसे संपर्क नहीं किया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *