Uncategorized

पानीपत में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक पर सवार 17 वर्षीय युवक की हुई मौत, दो बहनों में इकलौता भाई था विवेक !!

घायल अवस्था में राहगीरों ने विवेक को निजी अस्पताल पहुंचाया था। जहां के डॉक्टर ने पिता को सूचित किया था।

पानीपत शहर में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बाइक सवार 17 वर्षीय छात्र नीचे गिरकर घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल से रोहतक PGI ले जाया गया, लेकिन युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। इसी के साथ पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का रोहतक PGI के शवगृह में आज पोस्टमॉर्टम होगा।

दो बहनों का इकलौता भाई था विवेक
वीरेंद्र ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गोपाल कॉलोनी का रहने वाला है जिसकी परचून की दुकान है। उसने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है, जिसमें दो बड़ी बेटियां 20  और18 साल की है। दोनों की शादी हो चुकी है। छोटा इकलौता बेटा विवेक (17) था, जोकि प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था।

 परचून का सामान लेने के लिए निकला था युवक
पिता ने बताया कि उसका बेटा 6 बजे परचून का सामान लेने के लिए बाइक पर घर से निकला था और जब वह रिफाइनरी बाइपास के पास पहुंचा, तो वहां एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह नीचे गिरा और घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने एक निजी अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद वहां के डॉक्टर ने परिजनों को फोन कर हादसे के बारे में सूचित किया। जब पिता अस्पताल पहुंचा, तो देखा कि बेटे की हालात ज्यादा नाजुक थी। जिसके चलते उसे रोहतक PGI ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोपहर बाद उसकी मौत हो गई !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *