Uncategorized

पानीपत में एडवोकेट से 3 बदमाशों ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर लूटे मोबाइल और कैश, बदमाश वारदात को अंजाम देकर हुए फरार !!

पानीपत में पिस्तौल के बल पर ठेके के सेल्समैन को बंधक बनाया, नकदी और शराब की  पेटी लूटी - Strength of pistol Looted cash and liquor from Salesman by  hostage in panipat

पानीपत शहर में लूटपाट का मामला सामने आया है। जहां एक वकील से गन पाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि वकील बाइक पर सवार होकर जा रहा था और रास्ते में लघु शंका करने रुका तो 3 नकाबपोश बदमाश वहां आए और कनपटी पर पिस्तौल अड़ा कर मोबाइल फोन और 8 हजार रुपए कैश लूट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट का केस दर्ज कर लिया है।

आरोपियों ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर दिया वारदात को अंजाम
चंदन भारद्वाज ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जिला कोर्ट में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस करता है और 9 जनवरी की रात करीब 11:58 बजे वह राम स्वरूप चौक स्थित अपने घर से देव नगर की ओर जा रहा था तो रास्ते में वह बाइक रोक कर लघु शंका करने लगा।

इसी दौरान उसके घर से फोन आया और वह फोन पर बात करने लगा। तभी अचानक वहां 3 अज्ञात व्यक्ति आए, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। उन्होंने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसकी जेब से 8 हजार रुपए कैश भी निकाल लिया। आरोप है कि बदमाशों के पास पिस्तौल थी, जिसे कनपटी पर अड़ा कर वारदात को अंजाम दिया गया है !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *