Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

धुंध होने की वजह से दो भाईयों की नहर में गिरी कार, दोनों ने कार का शीशा तोड़कर बचाई जान !!

हादसे के बाद मौके पर जुटी पुलिस और स्थानीय निवासी। - Dainik Bhaskar

हरियाणा में पानीपत जिले के गांव सिवाह के पास जीरो विजिबिलिटी के चलते कार नहर में गिर गई। बता दें कि कार में दो निजी कंपनियों के प्रबंधक भाई सवार थे। कार गिरते ही वहां मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके साथ ही दोनों भाइयों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह कार का पिछला शीशा तोड़ा और बाहर निकलकर जान बचाई। छोटे भाई को तैरना नहीं आता था तो बड़े भाई ने उसको कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। हादसे का कारण जीरो दृश्यता, नहर किनारे रिफलेक्टर, रेलिंग और कोई सूचकांक न होना मुख्य रूप से माना जा रहा है। लेकिन अच्छी बात ये रही कि दोनों भाई सुरक्षित बाहर निकल आए।

कार में ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा  
मॉडल टाउन निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पुलिस लाइन के पास देवगिरी कंपनी में बतौर क्वालिटी मैनेजर कार्यरत है। उसने बताया कि उसका छोटा भाई हैंड फेब कंपनी में प्रबंधक है। दोनों भाई साथ ही रहते हैं और एक साथ कार में ड्यूटी पर जाते हैं।

दोनों मंगलवार सुबह रिफाइनरी बाइपास से होते हुए रोहतक बाइपास से अपनी अपनी कंपनी में जा रहे थे। जब उन्होंने सिवाह गांव के पास से रोहतक बाइपास पर चढ़ने के लिए कार मोड़ी तो धुंध में कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे कारण उनकी कार नहर की पटरी पर चढ़ गई ऐर जैसे ही उसने ब्रेक लगाए तो कार फिसलकर नहर में गिर गई।

बड़े भाई ने छोटे भाई की भी बचाई जान
अभिषेक ने बताया कि उसने सीट बेल्ट खोलकर अपनी बेल्ट के हुक से कार का पीछे वाला शीशा तोड़ा और दोनों भाई कार से बाहर आए। वहीं, उसने तैरकर अपने छोटे भाई को भी बाहर निकाला। कार नहर में बह गई। उन्होंने बाहर आकर पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने यहां पहुंचकर उनके गीले कपड़े बदलवाए !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *