पानीपत में अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, जिसके कारण कार में सवार युवक की हुई मौ*त, डाडौला चौक पहुंचने पर हुआ हादसा !!
हरियाणा के पानीपत में डाडौला चौक पर एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें सवार दो दोस्तों को हादसे में गंभीर चोट लगी लेकिन दो अन्य दोस्त बाल-बाल बच गए। इसी के चलते आनन-फानन में दोनों घायलों को गांव सिवाह बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे का इलाज अभी भी चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस छानबीन में लगी हुई है। वहीं, आपको बता दें कि जिस युवक की मौत हुई है उसका 1 जनवरी को जन्मदिन भी मनाया था।
डाडौला चौक पहुंचने पर हुआ हादसा
इसके साथ ही रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव निंबरी का रहने वाला है और उसके 3 भाई और 2 बहनें हैं। उसका सबसे छोटा भाई कुलदीप (29) था जो अविवाहित था। उसने बताया कि बुधवार को वह चंडीगढ़ किसी काम से गया हुआ था और शाम को वहां से वापस लौट रहा था लेकिन जब वह गांव सिवाह स्थित नए बस स्टैंड पर उतरा, तो यहां अपने दोस्तों के साथ गांव तक आने के लिए उनकी गाड़ी में बैठ गया।
इसके बाद सभी गांव निंबरी के लिए चल पड़े। रविंद्र ने बताया कि रास्ते में जब वे डाडौला चौक पहुंचे तो यहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार कुलदीप और उसके दोस्त को गंभीर चोटें आयी। वहीं, हादसे कुलदीप की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई !!