पानीपत में घर को ताला लगा बेटी की डिलीवरी के लिए अस्पताल गई थी महिला, इसी दौरान घर में घुसे चोर, डेढ़ लख रुपए और आभूषण लेकर हुए फरार !!
हरियाणा के पानीपत शहर में चोरी लगातार बढ़ रही है। बता दें कि सैनी कॉलोनी में एक बंद मकान में चोरों ने सेंधमारी की है। यहां चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लाखों की चोरी करके फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने चोरी की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर की मालकिन अपनी बेटी की डिलीवरी के सिलसिले में मकान बंद कर अस्पताल गई हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
महिला किसा काम से घर आई तो चोरी का हुआ खुलासा
महिला प्रेम लता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर में अकेली रहती है। उसने बताया कि उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, क्योंकि उसकी डिलीवरी होनी थी। बेटी की देख-रेख में वह भी अस्पताल में ही रुकी हुई थी। महिला ने बताया कि बुधवार शाम को जब वो घर पर किसी काम से आई तो यहां आने के बाद उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।
इसके बाद जब वह घर के अंदर गई तो देखा कि कमरे का भी सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उसने सामान चेक किया तो घर से एक सोने की चेन, तीन जोड़ी कान की बालियां, दो मंगलसूत्र, एक माथे का टीका, दो जोड़ी पायल और एक कमरबंद के साथ डेढ़ लाख रुपए कैश गायब मिला। प्रेमलता के मुताबिक उसका करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। महिला ने बताया कि उसने ये रुपए अपनी बेटी की डिलीवरी और पीलिया की रस्म के लिए इकट्ठा किए हुए थे !!