एक युवक ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या, आरोपी ने शराब पार्टी के बाद दिया हत्या की वारदात को अंजाम, इसके बाद आरोपी मौके से हुआ फरार !!
पानीपत शहर के हरि नगर में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। आपको बता दें कि दोनों दोस्तों ने बीती रात पहले शराब पार्टी की थी। इसके बाद दोस्त सो गया और इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर हत्या कर दी। वहीं, शव मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया है। जानकारी मिली है कि मृतक, एक भाई और एक बहन से बड़ा था।
संगम 10 दिन पहले ही आया था पानीपत
सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह यूपी के औरैया जिले के गांव लखनापुर का रहने वाला है और उसका भांजा संगम (21) गांव में ही रहता था। जिसके पिता महेश और मां मितलेश पानीपत के हरि नगर में किराए पर रहते हैं। यहां वे दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं। उसने बताया कि संगम, पहले गांव में ही काम करता था लेकिन अब 10 दिन पहले ही वो गांव से यहां आया था। यहां वह जहां काम करता था, वहीं पर किराए पर कमरा लिया था।
संगम के सोने पर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
रोती बिलखती मां मितलेश ने बताया कि संगम को उसके दोस्त चंदन निवासी माधोपुर नालंदा बिहार ने फोन किया था और शाम को अपने पास बुलाया था। संगम वहां पहुंचा, तो 3 दोस्त और भी थे। सभी ने संगम के कमरे पर आकर शराब पार्टी की। जिस दौरान संगम और दीपक में कुछ कहासुनी हुई थी। यहां से बाकी तीनों अपने कमरे पर चले गए थे और संगम सो गया था। दीपक ने देर रात उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी !!