Uncategorized

पानीपत में एक व्यक्ति को वॉट्सऐप कॉल पर दी गई जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने जानकार दंपती पर जताया शक !!

युवक को फोन पर मिली धमकी: आरोपी बोला- घर के एक सदस्य को मारुंगा गोली, फिर  तेरे विदेशी भाई की वारी - the young man received threats on the phone-mobile

पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक व्यक्ति को वॉट्सऐप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई। बता दें कि पीड़ित ने अपनी जानकार दंपती पर धमकी देने का शक जताया है, क्योंकि उक्त दंपती को रुपए देकर बदले में चेक लिया था जोकि बाउंस हो गया। इसी से आहत होकर आरोपी दंपती पर धमकी देने का शक जताया गया है। जिसके चलते पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हितेश चोपड़ा ने समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मॉडल टाउन समालखा का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई और कॉल करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी पीड़ित ने अपने दूसरे मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग की है।

अनहोनी घटित होने पर आरोपी दंपती होंगे जिम्मेदार: पीड़ित
इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि उसे पवन कुमार उसकी पत्नी परवेश राठी पर शक है क्योंकि इनको उसने रुपए दिए थे। जिसके बदले में इनसे 3.50 लाख का चेक लिया हुआ है। जिसकी तारीख 31 जनवरी की थी। उसने बताया कि 1 फरवरी को चेक लगाया, जोकि अकाउंट में रुपए न होने के चलते बाउंस हो गया। पीड़ित ने कहा कि अगर उसके साथ कुछ भी अनहोनी घटित होती है तो इसके जिम्मेदार उक्त आरोपी दंपती होगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *