पानीपत में ऑटो से महिला के बैग से पर्स हुआ चोरी, पीड़ित महिला ने ऑटो में बैठी एक महिला पर शक किया जाहिर !!
पानीपत शहर में पुराना बस स्टैंड से ऑटो में बैठी महिला के बैग से पर्स चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि पर्स में सोने के आभूषण और कैश था। पीड़ित महिला ने ऑटो में बैठी दूसरी महिला पर शक जाहिर किया है। इसी के साथ जब वह अपने मायका पहुंची, तो वहां बैग चेक करने पर वारदात का खुलासा हुआ। तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर उक्त रास्ते के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
ससुराल से मायका जा रही थी पीड़ित महिला
महिला रूबी ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव अहर की रहने वाली है। उसके माता-पिता दीनानाथ कॉलोनी नूरवाला में रहते हैं। उसने बताया कि वो पुराना बस स्टैंड से एक ऑटो में अपने मायका दीनानाथ कॉलोनी जाने के लिए सवार हो गई। उसके पास उसका एक पिट्ठू बैग था, जिसमें पर्स और कपड़े थे।
पीड़ित महिला ने ऑटो में सवार एक महिला पर शक किया जाहिर
उसने बैग को अपने पैरों के पास ऑटो में रख लिया था। वहीं, उसने बताया कि जब वो ऑटो में सवार थी तब उसके अलावा ऑटो में करीब 6 सवारियां बैठी हुई थीं। महिला ने बताया कि ऑटो में बैठी एक महिला ने अपना पैर अड़ाकर उसका पर्स निकाल लिया और देवी मंदिर गेट के बाहर उतर गई। जब वो अपने मायके पहुंची तो उसने बैग को चेक किया, जिसके बाद पर्स चोरी होने का खुलासा हुआ। महिला ने बताया कि उसके पर्स में सोने की चेन थी, जिसमें रूबी नाम का लॉकेट जुड़ा हुआ था। जिसका कुल वजन 22 ग्राम था। इसके अलावा 6 ग्राम वजनी जोड़ी सोने की बाली व 6 हजार रुपए थे !!