पानीपत में पानी की बाल्टी में गिरकर दो साल की बच्ची का गई जा*न, खिलौना निकालने गई तो उसी वक्त खो दिया संतुलन !!
पानीपत में एक 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। आपको बता दें कि बच्ची पानी की बाल्टी में डूब गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची का खिलौना घर के आंगन में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गया था और जब वो बच्ची उस खिलौने को निकालने गई, तभी वो सिर के बल उस बाल्टी में गिर गई। इसी के साथ बच्ची करीब 10 मिनट तक उसी में पड़ी रही, इसके दस मिनट बाद परिजनों ने उसे देखा, तो तुरंत बाहर निकाला।
जिस वक्त परिजनों ने उसे बाहर निकाला तो उस वक्त बच्ची की सांस चल रही थी। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए, जिन्होंने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया।
2 भाइयों से छोटी थी मृतक बच्ची
मान सिंह ने बताया कि वह समालखा के गांव करहंस में पानी की बड़ी टंकी के पास शिव मंदिर वाली गली में रहता है। उसके भाई रंगीला सिंह के 3 बच्चे हैं। जिनमें 2 बड़े बेटे, 8 साल व 4 साल है। सबसे छोटी बेटी ज्योति (2) थी। उसने बताया कि रविवार की शाम घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में लगे हुए थे।
करीब 10 मिनट बाद बच्ची को निकाला गया बाहर
रंगीला के दोनों बेटे दुकान पर सामान लेने चले गए थे। इन्हीं के पास ज्योति भी खेल रही थी। करीब 10 मिनट बाद वे दुकान से लौटे, तो उन्होंने ज्योति को पानी में मुंह के बल गिरा हुआ देखा तो चीख-पुकार कर घर के सभी सदस्यों को इकट्ठा किया। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जाने पर भी बच्ची की जान नहीं बची। परिजनों के मुताबिक बाल्टी आधी से थोड़ी ऊपर तक भरी हुई थी। उसी में ज्योति डूब गई !!