पानीपत में नहर में कूदा युवक, इंस्टाग्राम पर रेल लगाने को लेकर मामा से हुआ था विवाद, जिसके चलते युवक ने नहर में लगाई छलांग !!
पानीपत शहर में दिल्ली पैरलल नहर में एक युवक कूद गया। दरअसल, बताया जा रहा है कि युवक अपने मामा के साथ इंस्टाग्राम पर रील लगाने के बाद हुए विवाद से आहत था। मामा उसे कई बार धमकियां दे चुका था और इसी से आहत होकर उसने नहर में छलांग लगा दी। हालांकि, मामला पारिवारिक होने के चलते परिजनों ने मामले को रफा-दफा कर दिया। परिजनों ने युवक को नहाते हुए डूबने के बयान दर्ज करवाएं है। इन्हीं बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
सौंधापुर में किराए पर रहता है परिवार
यूनुस अंसारी ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर का रहने वाला है। हाल में वह जाटल रोड, सौंधापुर में किराए पर रहता है। उसने बताया कि उसका 20 साल का लड़का रिहान एक रग्स फैक्ट्री में काम करता था, जोकि दोपहर को लंच के समय फैक्ट्री से निकला था और इसके बाद वह न तो कंपनी में वापस गया और न ही घर आया।
जिसको लेकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान परिजनों को रिहान की साइकिल और उसके सभी कपड़े, मोबाइल, साइकिल की चाबी दिल्ली पैरलल नहर किनारे पड़े मिले। लेकिन, रिहान के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली। इसी के साथ परिजनों ने शक जताया है कि उनका लड़का रिहान नहर में नहाते हुए डूब गया।
कूदने से पहले बड़ी बहन को फोन पर कहा कि मैं नहर में कूद रहा हूं
पिता यूनुस ने कहा कि रिश्ते में लगने वाले मामा शाहरुख (24) से उसके बेटे रिहान का पिछले कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा था। पिता ने बताया कि रिहान ने इंस्टाग्राम पर कोई रील लगाई थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया था। दोनों को खूब समझाया गया लेकिन, शाहरुख ने उसे धमकियां दी थीं। इसी बात से रिहान परेशान था। पिता ने बताया कि रिहान ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर कहा कि वह नहर में कूद रहा है !!