सीएम फ्लाइंग ने एक बार फिर की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस के 25 साल से चल रही दूध डेयरी पर मारी रेड, जिस दौरान 17 किलो एक्सपायरी डेट का मिला दूध !!
पानीपत शहर में सीएम फ्लाइंग की रेड लगातार जारी है। आपको बता कि सीएम फ्लाइंग ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए एक डेयरी पर रेड की है। टीम ने असंध रोड़ पहुंचते ही डेयरी को अपने कब्जे में लिया और वहां चल रहे काम को रुकवाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। जिस दौरान सामने आया कि डेयरी पिछले करीब 22-25 साल से यहां संचालित है, जिसका मालिक नीरज चड्ढा है जोकि बिना लाइसेंस और परमिट के इस डेयरी को चला रहा था।
चेकिंग के दौरान एक्सपायरी डेट के मिले 18 किलोग्राम दूध से भरे पैकेट
टीम ने यहां पहुंचकर सामान चेक किया तो चेकिंग के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में घी, मक्खन, पनीर, क्रीम, दूध आदि मिला है। इसी के साथ बड़ी बात ये है कि यहां टीम को करीब 18 किलोग्राम दूध से भरे ऐसे पैकेट मिले, जो एक्सपायरी डेट के था। वहीं, टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए डिस्ट्रॉय किया है। जानकारी के मुताबिक असंध रोड पर विर्क नगर में अमन डेयरी के नाम से ये संचालित है !!