Uncategorized

हरियाणा में हुआ एक दर्दनाक हादसा, पगफेरे की रस्म पूरी करके गांव लौट रहे दूल्हे की सड़क हादसे में हुई मौ*त, घर में छाया मातम !!

हिसार के गांव खांडा खेड़ी निवासी प्रवीन कुमार की शादी 8 फरवरी को गोहाना के गुढ़ा रोड की युवती से हुई थी। - Dainik Bhaskar

सोनीपत के गोहाना में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित ससुराल में पगफेरे की रस्म पूरी करके पत्नी के साथ जींद स्थित गांव खांडा खेड़ी लौट रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौ*त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा दूसरी कार में टक्कर लगने से हुआ। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया।

मातम में छा गई घर की सारी खुशी

इसी के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हिसार के गांव खांडा खेड़ी निवासी प्रवीन कुमार की शादी 8 फरवरी को गोहाना के गुढ़ा रोड की युवती से हुई थी। प्रवीन कार में सवार होकर ससुराल आए थे और जब वह पगफेरे की रस्म पूरी होने के बाद अपनी पत्नी के साथ वापस गांव लौट रहा था तो इसी दौरान हुए सड़क हादसे में प्रवीन की मौ*त हो गई।

प्रवीन की कार दूसरी कार में टकरा गई। हादसे की सूचना बरोदा थाना की बुटाना चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रवीन के फूफा महेंद्र सिंह ने बताया कि एक दिन पहले तक घर में खुशियां छाई थी। वहीं, अब घर में मातम का माहौल छा गया है !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *