कल यानी 16 फरवरी को भारत बंद के ऐलान, जानिए कितने से कितने बजे तक भारत रहेगा बंद !!
किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन है और इसी के चलते किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। एसकेएम ने अन्य किसान संगठनों और किसानों से इस भारत बंद में शामिल होने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि भारत बंद 16 फरवरी को सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगा।
किसानों का कहना- आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस या फिर पेपर देने जा रहे विद्यार्थियों को नहीं रोका जाएगा
वहीं, इसके अलावा देशभर के किसान मुख्य सड़कों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक जाम करेंगे। इस दौरान, खासकर पंजाब में शुक्रवार को ज्यादातर राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन किसानों का कहना है कि आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस या फिर पेपर देने जा रहे विद्यार्थियों को नहीं रोका जाएगा ।
क्या है किसानों की मांगें…..
दरअसल, किसान जिन मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान कर रहे हैं, उनमें किसानों के लिए पेंशन, फसलों के लिए एमएसपी, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लेने समेत अन्य मांगें शामिल हैं। इसी वजह से भारत बंद का आह्वान किया गया है। वहीं, पीएसयू का निजीकरण नहीं करना, कार्यबल का अनुबंधीकरण नहीं करना, रोजगार की गारंटी देना आदि किसानों की मांग में शामिल हैं !!