जीटी रोड पर किशोर सिनेमा के पास स्थित यूनियन बैंक में हुई चोरी, चोरों को रुपए नहीं मिले तो टैबलेट लेकर हुए फरार !!
पानीपत जीटी रोड पर किशोर सिनेमा के पास स्थित यूनियन बैंक में चोरी हो गई। आपको बता दें कि 3 चोर एसी विंडो के रास्ते अंदर घुस गए। आरोपियों ने अधिकतर कर्मचारियों के मेज के दराज खोले और सामान चोरी करने की कोशिश की, लेकिन चोरों को जब कुछ नहीं मिला तो बैंक का टैबलेट चुराकर ले गए। वहीं, गनीमत रही कि आरोपी सेफरूम तक नहीं पहुंच पाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ब्रांच हेड मोहित शर्मा ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति एसी की खिड़की के पास लगी प्लाईबोर्ड उखाड़ कर उनकी ब्रांच में घुस गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने कैश के लिए दराज खंगाले, लेकिन बैंक में कोई तोड़-फोड़ नहीं की। जांच अधिकारी एसआई हिमांशु ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा !!