पानीपत आईटीआई में स्टाफ के गैरहाजिर होने की मिल रही थी शिकायतें, जिसके चलते सीएम फ्लाइंग ने आईटीआई में रेड मार जांच की शुरु !!
पानीपत शहर में जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में आज सुबह एकाएक सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची। आपको बता दें कि टीम को पिछले काफी समय से स्टाफ के गैरहाजिर रहने और समय से न पहुंचने के साथ अनेक तरह की शिकायतें मिल रही थीं।
इसी के साथ टीम ने यहां पहुंचते ही सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर को ही अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद हाजिरी चेक की जा रही है। इसके अलावा संस्थान में सफाई व्यवस्था, क्लास रूम का रख-रखाव और रिकॉर्ड रूम समेत अन्य जगहों और दस्तावेजों को भी टीम खंगाल रही है। वहीं, टीम यहां पढ़ने आए विद्यार्थियों से भी स्टाफ समेत अन्य बातों की जानकारी जुटा रही है !!