पानीपत में एक ओर बड़ा हाद*सा, ट्रेन की चपेट में आई तीन सगी बहनें, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हुआ हाद*सा !!
पानीपत में एक बार फिर बड़ा हाद*सा हो गया। बता दें कि पानीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रही दो बुजुर्ग महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौ*त हो गई। वहीं, हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही तीसरी बुजुर्ग बहन बच गई।
अपने मायके गोहाना से वापस घर लौट रही थी तीनों बहनें
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर GRP पहुंची। पुलिस ने श*वों को मौके से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। इसी के साथ सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाकर श*व परिजनों को सौंप दिए। अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि वो पानीपत के गांव गढ़ी सिकंदरपुर का रहने वाला है। उसकी मां लक्ष्मी (75) थी जोकि अपनी बहन परमेश्वरी देवी (78) और छोटी बहन कृष्णा(70) के साथ अपने मायका गोहाना गई थी, जोकि घर वापस लौट रही थी। तीनों वहां से ट्रेन के माध्यम से पानीपत पहुंची।
रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हुआ हाद*सा
इसके बाद यहां ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई। जिसके बाद लक्ष्मी और परमेश्वरी देवी प्लेटफॉर्म से नीचे उतर कर रेलवे लाइन क्रॉस कर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने लगी और जैसे ही वे नीचे उतरी तो अचानक दूसरी ओर से ट्रेन आ रही थी। जिसकी चपेट में दोनों आ गई और उनकी मौके पर ही मौ*त हो गई। अनिल ने बताया कि तीनों बहनों की एक ही परिवार में शादी हुई थी। इनका एक भाई था, जिसकी काफी समय पहले मौ*त हो चुकी है। तीनों के पतियों का काफी पहले नि*धन हो चुका है। वहीं, तीनों बहनों का परिवार काफी बड़ा है। इनके बच्चों के भी बच्चे हैं !!