Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में हुआ एक बड़ा हाद*सा, वाटर टैंक में डूबने से 3 साल के बच्चे की हुई मौ*त, वहीं मां ने फैक्ट्री मालिक पर लगाए आरोप !!

बच्चे के शव को शवगृह में रखने जाते परिजन व अस्पताल के कर्मचारी। - Dainik Bhaskar

पानीपत शहर के जगदीश नगर में एक बड़ा हाद*सा हो गया। बता दें कि जगदीश नगर की निर्माणाधीन फैक्ट्री में बने पानी के टैंक में गिरने से एक 3 साल के मासूम बच्चे की मौ*त हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा काफी देर से मां की आंखों से औझल था और जब मां उसे तलाशते हुए गड्ढे के पास पहुंची, तो बच्चे के पैर दिखाई दिए। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। जिसके बाद इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया।

सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृ*त घोषित कर दिया और पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। वहीं, बच्चे की मां ने फैक्ट्री मालिक पर खुले गड्ढे को कहने के बाद भी बंद न करवाने के आरोप लगाए है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी है।

काम के समय मां के पास ही खेल रहा था मासूम

पिता देसराज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है और यहां वो पिछले काफी समय से पहलवान चौक पर रहता है। उसने बताया कि वो यही जगदीश नगर में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करता है और उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चा भी रहता है। वह फैक्ट्री में राज मिस्त्री का काम करता है जबकि उसकी पत्नी मजदूरी करती है।

सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृ*त घोषित

पिता ने बताया कि काम के समय उनका 3 साल का बच्चा मोहित भी वहीं पर खेल रहा था और मां ईंटे उठाने के लिए गई और 2 मिनट के बाद वापस आई, तो वहां बच्चा नहीं था। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन कुछ भेद नहीं लगा। आखिर में मां उक्त गड्‌ढे के पास गई। जहां उसे टैंक में बच्चे के पैर ऊपर की ओर दिखाई दिए। जिसके बाद उसे चिल्लाते हुए मौके पर लोगों को बुलाया और बच्चे को बाहर निकाल कर उल्टा लेटा कर उसके पेट से पानी निकालने का भी प्रयास किया। उसे सिविल अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ*त घोषित कर दिया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *